• Thu. Jan 23rd, 2025

Yuva Prayas News

जन-जन की आवाज

बसनही पुलिस ने नाबालिग को 14 लीटर देशी शराब के साथ किया गिरफतार

BySubhash Kumar Yadav

Sep 4, 2022

सोनवर्षा राज (सहरसा): बसनही थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत एक बाइक सवार नबालिग युबक को 14 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर पंचायत के गोदराम गांव निवासी दिलीप शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र तस्कर दुलारचंद्र शर्मा बिना नंबर की मोटरसाइकिल से 14 लीटर देशी महुआ शराब छुपाकर ले जा रहा था। जिसे जमुनिया गांव के निकट रोका गया तथा तलासी लिए जाने का दौरान महुआ शराब बरामद किया गया। जिसके बाद शराब व बाइक को जब्त कर युबक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध अग्रतर करवाई की जा रही है। बताते चले कि पकड़े गए तस्कर दुलारचंद शर्मा का पिता दिलीप शर्मा भी शराब के साथ पकड़े जाने के मामले मे जेल में बंद है। आजकल के लोग पैसे के लिए अबैध शराब को ही जीविकोपार्जन का धंधा बनाकर अपने नौनिहालों को भी पढ़ाई लिखाई को नजरंदाज कर नाजायज रुप से अबैध शराब का धंधा करता है, साथ ही पूरा परिवार इसी काम में लगा रहता है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इससे समाज में बुरा असर पड़ता है।

दूसरे ओर बसनही थाना में जप्त पांच कांडो का 53 लीटर एवं सोनवर्षा राज थाना में जप्त 4 लीटर देशी महुआ शराब का विनाष्टीकरण उत्पाद विभाग के एएसआई धीरज कुमार सिंह के उपस्थित में किया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पांच कांडो में जप्त 53 लीटर देशी महुआ शराब का विनाष्टीकरण उत्पाद विभाग के उपस्थित में किया गया है।

Subhash Kumar Yadav

Yuva Prayas के माध्यम से ताजा - ताजा समाचार दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.