• Tue. Oct 1st, 2024

Yuva Prayas News

जन-जन की आवाज

चेंज फ़ोर श्योर के रक्तदान शिविर में करीब 100 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

BySubhash Kumar Yadav

Mar 11, 2024

सहरसा : सहरसा जिला के सोनवर्षा राज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को चेंज फॉर श्योर की महत्वाकांक्षी योजना 12 महीने के 12 कैम्प के 12वें व अंतिम कैम्प का आयोजन बीते 10 मार्च को आयोजित किया गया, जिसका विधिवत उदघाटन बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन झा, बीडीओ अरविंद कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उर्फ ललन जी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीवाकर सिंह, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेंनिग कॉलेज व रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, चेंज फॉर श्योर के संस्थापक सह मुख्य पार्षद मनीष कुमार व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है. रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है. बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।
चैयरमेन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि आज कल लोग एक दूसरे की मदद के लिए समय नहीं निकाल पाते, सामाजिक सरोकार से लोग दूर होते जा रहे है. लेकिन चेंज फॉर श्योर ऐसे माहौल में विगत कई वर्षो से सामाजिक सरोकार से जुड़कर रक्तदान के लिए लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है, जो जरूरतमंदों के लिए काम आ रहा हैं, चेंज फ़ोर श्योर के माध्यम से बहुतों की जिंदगी बची है।

कार्यक्रम में प्ले एंड लर्न स्कूल, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मैंना, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओ ने नृत्य संगीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियो व लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में रक्तवीरो के अलावा समाज के बेहतरी के लिए काम करने वाले संस्थाओं और समाजसेवियों को साइलेंट सोल्जर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव सुनील कुमार भानु, आनंद वर्मा, अभिनव सौरभ, राकेश विश्वास, रोहित जायसवाल, शुभम भारती, अमित कुमार टिंकू, अमन, मुनमुन अभिषेक , अखिल मल्होत्रा मल्लू, विद्यासागर, भारत कुमार, रानू कुमार, सतीश कुमार, विक्रम सम्राट, रौशन, रूपेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Subhash Kumar Yadav

Yuva Prayas के माध्यम से ताजा - ताजा समाचार दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.