सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने सोनवर्षा राज निवासी रतन विश्वास को देहद रोड से करीब 5 लीटर देशी शराब के साथ किया गिरफतार। उक्त बावत सोनवर्षा राज के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि देहद रोड से रतन विश्वास को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है।