सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा राज थाना अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र के अरसी गांव में एक खाद-बीज के दुकान से मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने नगदी सहित खाद की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। किसान खाद-बीज भंडार के दुकानदार पप्पु यादव के माने तो नगदी सहित करीब 10 लाख रूपया की खाद का चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया। सूचना मिलते ही काशनगर ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार ने खाद-बीज दुकान पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए थे। उक्त बावत किसान खाद-बीज के दुकानदार सत्येन्द्र कुमार उर्फ पप्पु यादव ने काशनगर ओपी में एक आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं खाद बरामदगी का गुहार लगाई है। ओपी में दिए गए आवेदन में पप्पु यादव ने लिखा है कि मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे दुकान से पतंजलि के 461 वेग डीएपी, 93 वेग पोटाश, क्रीपको के 28 वेग जिंक, टाटा पारस के 12 वेग बोर्न, 30 बाल्टी जाइम सहित गल्ला से नगद 2 लाख 30 हजार रूपया कुल नगद सहित 9 लाख 80 हजार 450 रूपया की खाद का चोरी कर लिया गया है। सुबह 5 बजे जब हम दुकान पर गए तब ताला टूटा हुआ देखा, गल्ला भी खुला हुआ था और गोदाम से खाद का वेग भी गायब देखा, तब पता चला कि दुकान में चोरी हो गया है। उक्त बावत काशनगर ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि जांच किया जा रहा है, जांच कर कार्रवाई किया जायेगा। ज्ञात हो कि गांव के बीचो बीच स्थित दुकान से सैकड़ो बोरी खाद एवं लाखों रूपया गल्ले से चोरी होने की बात पर पुलिस और ग्रामीण संशय की स्थिति में है।