• Sun. Sep 15th, 2024

Yuva Prayas News

जन-जन की आवाज

पहला चरण में 4 पंचायतों के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

BySubhash Kumar Yadav

Sep 7, 2022

सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी भवन में बुधवार को आयोजित नव निर्वाचित ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रारंभिक प्रशिक्षण का पहला चरण में चार पंचायत देहद, कोपा, पड़रिया, काशनगर पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। पहले चरण में देहद, कोपा, पड़रिया और काशनगर पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षक जेई दिवाकर कुमार, सिकेन्द्र चौधरी, लेखापाल श्लोक कुमार, सुभाष कुमार, कार्यपालक सदस्य आशीष कुमार, संतोष कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पंचायती राज व्यवस्था का उदभव एवं विकास, 73 वां संशोधन एवं बिहार, पंचायत राज अधिनियम 2006 का संक्षिप्त परिचय, ग्राम सभा एवं निगरानी समिति सम्बंधित नियामावली, ग्राम पंचायत की स्थायी समितियां, दूसरे दिन वार्ड सभा तथा डब्ल्यू आई एम सी के गठन एवं दायित्व, ग्राम पंचायत विकास योजना के उद्देश्य, प्रक्रिया एवं महत्व, नल-जल अनुरक्षण नीति, तीसरे एवं अंतिम दिन निधि का स्रोत 15 एफ सी, चोथा एस एफ सी के द्वारा ग्राम पंचायत के लिए कार्य का आवंटन एवं दायरा, लेखा संधारण एवं वित्तीय प्रबंधन, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर अभिसरण की जानकारी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण में दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि दूसरे चरण का प्रशिक्षण 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 6 पंचायत बड़सम, रघुनाथपुर, महुआ उत्तरबाड़ी, बैठ मुसहरी, मोकमा, मंगवार पंचायतों के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे व अंतिम चरण का प्रशिक्षण 12 सितम्बर से 14 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5 पंचायत सरौनी मधेपुरा, विराटपुर, लगमा, बरैठ, बड़गांव पंचायतों के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चौथे व अंतिम चरण में चार पंचायत शाहपुर, खजुराहा, अतलखा, सहसौल पंचायतों के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर पड़रिया पंचायत के अम्बेडकर कुमार, रानी कुमारी, रीता देवी, उदय कुमार, बविता देवी आदि, काशनगर पंचायत के मुकेश सहनी, दिवाकर मुखिया, विजय सादा आदि, देहद पंचायत के पंकज साह, किशोर, महेश्वर सादा, अरूण मेहता आदि कोपा पंचायत के देवदत्त कुमार, सुमन्ता देवी आदि वार्ड सदस्य सहित वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष छोटू झा प्रशिक्षण में मौजूद थे।

Subhash Kumar Yadav

Yuva Prayas के माध्यम से ताजा - ताजा समाचार दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.