सोनवर्षा राज (सहरसा): गुप्त सूचना के आधार पर काशनगर ओपी पुलिस ने भाड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कप सीरप सहित कारोबारी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार काशनगर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खगड़िया जिला के बेलदौर थाना अंतर्गत माली चौक से एक चार पहिया वाहन आलमनगर की ओर जा रहा है, जिसमें भाड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कप सीरप है। सूचना के सत्यापन के लिए काशनगर ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी क्षेत्र के फतेहपुर पुल के पास वाहन चेकिंग करना शुरू कर दिया, इसी दौरान वाहन चेकिंग होते देख महिन्द्रा TUV-300 कार घुमाकर भागने लगा, जिसे काशनगर ओपी पुलिस ने बल के सहयोग से पकड़ लिया। पकड़ाए कार की जब तलाशी लिया गया तो कार से भाड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कप सीरप बरामद करते हुए पुलिस ने दो कारोबारी को गिरफतार कर लिया। उक्त बावत काशनगर ओपी अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिन्द्रा TUV-300 कार से 1300 पीस प्रतिबंधित कप सीरप बरामद करते हुए खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के रूकमनिया गांव निवासी मंगल चौधरी एवं रतन कुमार को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है।