• Wed. Jan 22nd, 2025

Yuva Prayas News

जन-जन की आवाज

फाइनल में काशनगर ने पचाढी को 4 विकेट से हराया

BySubhash Kumar Yadav

Dec 27, 2023

सोनवर्षा राज (सहरसा) : सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के काशनगर स्थित मौजीलाल भगत उच्च विद्यालय के खेल मैदान परिसर में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को काशनगर और पचाढी के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला को काशनगर के टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया। पचाढी के टीम ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओभर में 165 रन बनाया और काशनगर के टीम को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में उतरे काशनगर के टीम ने 19 ओभर दो गेंद में 6 विकेट खोकर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर लिया। फाइनल मुकाबला में काशनगर के टीम के सुजान को मैंन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने शानदार 53 गेंद में 81 रन बनाया। सुजान को ही मैंन ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया, जिन्होंने शानदार इस टूर्नामेंट में 120 रन के साथ-साथ 6 विकेट लिया। आयोजकों में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धीरज कुमार पंकज, सरपंच जयप्रकाश मेहता, रूदल चौधरी, जमशेद, फौजी शंकर, दीपक मंडल, रोशन यादव, सोनू भगत, गुंजन पासवान, सिकेन्द्र चौधरी, आजाद, लूटन मंडल, फरीद, गुड्डू आदि ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उप विजेता को ट्राफी देकर किया सम्मानित। वहीं पूरे मैच में कमेंटेटर की भूमिका नीरज त्यागी एवं आशीष कुमार छोटू ने निभाया।

विजेता एवं उप विजेता को ट्राफी देते आयोजक

Subhash Kumar Yadav

Yuva Prayas के माध्यम से ताजा - ताजा समाचार दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.