सोनवर्षा राज (सहरसा): सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात्रि को विराटपुर गांव में छापेमारी कर 360 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक अल्टो कार एवं बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। उक्त बातो की जानकारी देते हुए सोनवर्षा राज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष लाला कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव स्थित रमन प्रसाद सिंह के घर के सामने सड़क किनारे एक कार एवं बाइक खड़ी है, जिसमें अंग्रेजी शराब है, इसके बाद टीम गठित किया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सअनि मनोज कुमार सिंह ने सूचना के सत्यापन के लिए रिजर्व गार्ड के साथ विराटपुर गांव पहुंचा तो देखा रमन प्रसाद सिंह के घर के सामने बीआर 10 एफ 0639 अल्टो LXi मारूति सुजुकी कार एवं काला रंग के बीआर 19 यू 9846 हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक खड़ी है। मारुति सुजुकी की जब तलाशी लिया गया तो सीट एवं डिक्की से इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के 375 ml के तीन कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल कुल 27 लीटर एवं 180 ml के 6 कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल कुल 288 बोतल 51 लीटर 840 ml अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस तरह से कुल 360 बोतल में 78 लीटर 840 ml अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। अंग्रेजी शराब सहित मारुति सुजुकी कार और बाइक को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।