सोनवर्षा राज (सहरसा): चेंज फ़ॉर श्योर की महत्वाकांक्षी योजना 12 महीने 12 कैम्प के तीसरे कैम्प का आयोजन विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को देहद पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर शिविर का विधिवत उद्घाटन देहद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनधि सह पत्रकार रौशन कुमार सिंह, देहद पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, सोनवर्षा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनीष कुमार आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संस्था के सदस्यों के द्वारा अतिथियों को पाग, चादर और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इस रक्तदान शिविर में ग्रामीणों के साथ साथ दूर-दूर से आये रक्तवीरों ने भी रक्तदान किया। शिविर में करीब दो दर्जन यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। देहद पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनधि रौशन कुमार सिंह ने कहा कि चेंज फ़ॉर श्योर के इस 12 महीने 12 कैम्प के मुहिम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है । इससे न केवल ग्रामीण स्तर पर युवा रक्तदान को लेकर जागरूक होंगे अपितु वह औरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर पाएंगे।
मौके पर अध्यक्ष अमित कुमार टिंकू, तपेश प्रसाद जायसवाल, वीर अभिमन्यु सिंह, शुभम भारती, आनंद वर्मा, रोहित जायसवाल, राकेश विस्वास, अभिनव सौरव, मदन बाबा, सीपी पासवान, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, दीनबंधु सिंह, आकाश साह, भास्कर सिंह, विप्लब कुमार, रूपी यादव, राहुल चौधरी, आदि मौजूद थे।