सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 मैंना गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर मक्का के ठठेरा को कर दिया है जमा, जिससे केन्द्र के बच्चों सहित सेविका एवं सहायिका सांप – बिच्छू के डर के साये में केंद्र चलाने को विवश है। केंद्र के आगे परिसर में ठठेरा जमा होने के कारण से बच्चे को खेलने की जगह भी नहीं मिल पाता है। अतिक्रमण को लेकर केंद्र संख्या 62 की सेविका अंजिला कुमारी ने कई बार सोनवर्षा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्र भी दी है, लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटवाया गया है। अंजिला कुमारी ने सोनवर्षा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर कही है कि मेरे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 का 18 धूर जमीन है, केंद्र के आगे का जमीन पर गांव के ही अकसूद मियां प्रत्येक वर्ष मक्के की ठठेरा को जमा कर देता है, जिसके कारण से केन्द्र के आगे किसी भी प्रकार का पुष्प नहीं लगा पाती हूं, ना ही केन्द्र के बच्चों को खेलने की जगह मिलती हैं, जबकि ठठेरा की धेरी में सांप – बिच्छू रहता है।