सोनवर्षा राज (सहरसा): प्रखंड क्षेत्र के दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मैंना में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित कर दसवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं को विद्यालय की ओर से विदाई दिया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार, नगर पंचायत सोनवर्षा के मुख्य पार्षद मनीष कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, समाजसेवी सत्यदेव सिंह, अमरेन्द्र सिंह, विद्यालय के चेयरमैन सुरेश कुमार राय, निर्देशक ई० अजीत कुमार अनुज, प्राचार्य सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की ओर से अतिथियों को पाग चादर देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत गाया गया। विद्यालय के निर्देशक ई० अजीत कुमार अनुज, प्राचार्य सोनी कुमारी एवं शिक्षकों के द्वारा दसवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को माथे पर तिलक लगाकर एवं उपहार देकर विदा किया। विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आज के बच्चों में मोबाइल लत से होने वाली हानी को दिखाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी – अपनी खट्टी मीठी यादें शेयर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निर्देशक ई० अजीत कुमार अनुज ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, अजय कुमार, रोहन ईरिक, प्रशांत कश्यप, मनोज कुमार यादव, प्रेरणा सिंह, प्रिया कुमारी, मनान, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, श्रृजना सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।