सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित एएसडीएफ सेवा संगठन द्वारा संचालित एएसडीएफ इंटर क्लासेज के बच्चों ने इंटर की परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सत-प्रतिशत सफलता हासिल किया है।
सफलता को लेकर संस्था की ओर से बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर सफल हुए सभी छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया। एएसडीएफ इंटर क्लासेज के शिक्षक अजय सर ने बताया कि हमारे संस्था के कुल 17 बच्चें इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुआ था, जिसमें प्रथम श्रेणी से 7, द्वितीय श्रेणी से 9 एवं तृतीय श्रेणी से एक छात्रों ने पास किया है।
अजय सर ने बताया कि सफल छात्रों में प्रथम श्रेणी से दिलखुश कुमार 407, राजा प्रताप 334, आनंद कुमार 326, बेबी कुमारी 310, करिश्मा कुमारी 308, पुरूषोत्तम कुमार 302, ब्रजेश कुमार 300 अंक लाकर उर्त्तीण हुए, जबकि द्वितीय श्रेणी से गोविंद कुमार, वर्षा कुमारी, आस्था आनंद, अफताब आलम, सजान आलम, बंटी कुमार, तरूण कुमार, हासिम आलम ने भी सफलता प्राप्त किया है। संस्था के द्वारा सफल छात्र छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना किया गया। इस मौके पर संस्था के अधिकारी अजय सर, नीतीश कुमार, शिक्षक गौरव सर, कृष्णा सर, अमित सर उपस्थित थे।