• Thu. Nov 21st, 2024

Yuva Prayas News

जन-जन की आवाज

बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ आयोजित

BySubhash Kumar Yadav

Feb 11, 2023

सोनवर्षा राज (सहरसा): बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने शनिवार को राज्य व्यापी आह्वान पर विभिन्न मार्गो को लेकर सोनवर्षा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया।

मालूम हो कि धरना प्रदर्शन के बाद विभिन्न मार्गो का एक स्मर पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र को सोपा गया। मांगों में सभी भूमिहीन को वासगीत का पर्चा देने, जिनको पर्चा है उन्हें कब्जा देने, डी० वन्धोपाध्याय कमिशन की सिफारिश को लागू करने, मनरेगा को खेती से जोड़ने, मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता पर रोक लगाने, मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी पांच सौ रूपया दैनिक करने, खेत मजदूर का कल्याण बोर्ड गठन कर निबंधन करने, खेत मजदूर का बीमा एवं स्वास्थ्य लाभ में पांच हजार रूपया का वार्षिक राशि देने,

60 वर्ष के उम्र को पूरा करने वाले किसान मजदूरों को पांच हजार रूपया मासिक पेंशन देने, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को बिचोलिया से मुक्त करने, बिजली के बिल, मीटर को दुरुस्त कर ज्यादा बिल को वापस करने, जमीन के दाखिल खारिज में विलम्ब एवं अनियमितता को दूर करने, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में कमिशनखोरी को दूर करने, वंचित परिवारों को राशन कार्ड देने, कृषि इनपुट अनूदान राशि में धांधली पर रोक लगाने, सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने, चाप वाले खेत को जल मुक्त करने, निबंधित निर्माण मजदूरों को तीन हजार रूपया वार्षिक स्वास्थ्य लाभ दिया जाता था, जो बंद हो गया, उन्हें चालू करने की मांग शामिल हैं।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रमानंद ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य खदानंद ठाकुर, खेत मजदूर यूनियन के अंचल मंत्री अरविंद यादव, सचिव उमेश पोद्दार, किसान सभा के अंचल मंत्री रमेश यादव, उमेश चौधरी, दूर्योधन शर्मा, श्यामसुंदर राम, सुरेन्द्र पोद्दार, बालकिशोर यादव आदि नेता सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।

Subhash Kumar Yadav

Yuva Prayas के माध्यम से ताजा - ताजा समाचार दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.