युवा प्रयास पर चलाए गए खबर का हुआ असर, सहरसा जिला के सोनवर्षा राज में जदयू प्रखंड अध्यक्ष का हुए चुनाव को अमान्य किया गया है। बीते बुधवार को सोनवर्षा राज बाजार स्थित रानी सती मंदिर में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हो हांगामे के बीच सम्पन्न कराकर जदयू के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह को निर्वाचित किया गया था, वहीं पर मंगवार पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार ने भी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर दावेदारी पेश करते हुए नामांकन किया था, नामांकन के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू किया गया, मतदान के बीच में ही श्रवण कुमार ने मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए, फिर से चुनाव करवाने की मांग को लेकर चुनाव प्रक्रिया से निकल गए थे। इसके बाद युवा प्रयास ने ” सोनवर्षा राज में हो-हांगामें के बीच जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव हुई सम्पन्न ” शीर्षक से खबर को प्रमुखता से दिखाया था। खबर चलने के बाद बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड) के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर सोनवर्षा प्रखंड के निर्वाचन को अमान्य कर दिया है। जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह के द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि प्रखंडों से प्राप्त आपत्तियों के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला पर्यवेक्षक के प्रतिवेदन के जांचोपरांत निर्णय लेते हुए सोनवर्षा प्रखंड के निर्वाचन को अमान्य किया जाता है।
सोनवर्षा प्रखंड में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के वीडियो देखनें के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
👉 https://youtu.be/a-SmRCpAFSw