सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों नें कई जगह टायर जलाकर व सड़क जाम करके विजली विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया। बिजली उपभोक्ताओं ने माली चौक आलमनगर मुख्य सड़क मार्ग के मौरा चौक, कोपा चौक पर करीब तीन घंटा तक टायर जलाकर व सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतार जाम के दोनों ओर लगी रही। ग्रामीणों ने कहा कि बीते 15 दिनों से क्षेत्र की बिजली की स्थिति से पंचायत वासी परेशानी का सामना कर रहे हैं, बिजली बहुत ही कम दिया जाता है, बिजली अगर रहता भी है तो डीम लाइट रहता है, जिसकी शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा टाल दिया जाता है। ज्ञात हो कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली ने भी आँख मिचौली शुरू कर दी है। कभी जर्जर लाइनों में फाल्ट तो कभी विद्युत यंत्रो में खराबी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है। बिजली उपभोक्ताओं को गर्मी में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग लगभग आधा दर्जन पंचायतों में बिजली की समस्या करीब दो सप्ताह से जारी है। इस संबंध में ग्रामीणों नें कई बार जेई को फोन किया, लेकिन जवाब देना मुनासिब नहीं समझे, जाम स्थल पर काशनगर ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार ने लोगों को समझा- बुझाकर किसी तरह जाम हटवाया। कोपा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चन्दन कुमार केशरी ने कहा कि पिछले करीब 15 दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति चोबीस घंटा में मात्र दो घंटा भी सही से नहीं मिल पा रहा है। बिजली विभाग के एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में बिजली की आपूर्ति खपत से कम हो रहीं हैं, जिसके कारण से बिजली कम दिया जाता है, इस बात को बिजली उपभोक्ताओं को समझना चाहिए और सड़क जाम नहीं करना चाहिए। गर्मी में इस तरह की समस्या हो जाती है, ठण्डी आते ही लोड घटने के कारण समस्या दूर हो जायेगी। वहीं जेई दुर्गानंद यादव के बारे में एसडीओ ने कहा कि जनता की फोन उठाना चाहिए, हम जेई को बोल देंगे। जेई के विरोध में कोई शिक़ायत हो तो लिखित आवेदन देने के बाद कार्रवाई किया जायेगा।