सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा राज थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रमोद झा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी उपस्थित हुए। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने कहा कि आपलोग आपसी भाईचारा एवं सोहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने का काम करेंगे,साथ ही पूजा पंडालो में शांति व्यवस्था व श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर आवश्यक रूप से व्यवहार कुशल समिति सदस्यों की तैनाती करने की बात कही। वही उन्होने आयोजन समिति से नगर पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए किसी भी प्रत्याशी से संबंधित बैनर पोस्टर नही लगाने व ध्वनि प्रचार नही किये जाने की अपील की। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि किसी भी प्रकार के अप्रिय होने पर एक फोन करने पर पुलिस पहुंच जायेगी।
शांति समिति के बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि बिरेंद्र शेखर, आर ओ गुलफान मजहरी, एसआई दिलीप कुमार सिंह, एएसआई शुशील कुमार चौधरी, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अमरेन्द्र भास्कर, देहद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निर्भय सिंह, विराटपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हसीर उद्दीन, पूर्व मुखिया धीरेन्द्र नारायण यादव, मोहम्मद अंसार आलम, काशनगर पंचायत के मुखिया प्रवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ कुमकुम सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भूषण यादव, सुमन कुमार सिंह उर्फ मंटून सिंह, श्याम बिहारी केडिया, इंद्रदेव साह, सुरेन्द्र नारायण सिंह, सुधीर सिंह, रंजीत झा, नरेश साह, अशोक यादव, नागेन्द्र यादव, अशोक कुमार राम, संजय विश्वास, शादाब आलम उर्फ सोनू, शंभू सिंह, अमीर राम, मुन्ना सिंह, दुर्गा पूजा जागरण समिति के अध्यक्ष विक्रम राज, अंजनी राठौर, जितेंद्र कुमार, सुमित झा, रोशन जी, रुपेश जी, सोनू जी, रोहित जयसवाल आदि गणमान्य नागरिक, समाजसेवी लोग उपस्थित थे।