सोनवर्षा राज (सहरसा): सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा राज थाना, बसनही थाना और काशनगर ओपी पुलिस के द्वारा शराब के सेवन करने वाले के विरुद्ध चलाए गए समकालीन अभियान में कुल 30 व्यक्ति को नशा के हालात में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जिसमें सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने 10 लोगों को नशा के हालात में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया है। बसनही थाना पुलिस ने 12 लोगों को नशें की हालत में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। काशनगर ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों से 8 लोगों को नशा के हालात में गिरफ्तार किया है। इस बावत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से शाहपुर निवासी ब्रजेश कुमार सिंह, बसनही थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी लालू कुमार, विराटपुर निवासी सुमन कुमार सिंह, सोनवर्षा राज निवासी रमण विश्वास, अरूण विश्वास, सिंटू विश्वास, भीम विश्वास, नवटोलिया निवासी संजय सादा, शहमौरा निवासी गजेन्द्र चौधरी, बसबिट्टी निवासी विनय कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुरुवार के शाम शराब के सेवन करने वाले के विरुद्ध चलाए गए समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के मंगला बाजार, पामा चौक, अतलखा चौक, बरैठ मोर मंगवार से 12 नशेड़ियों को गिरफतार किया गया है। गिरफ्तार नशेड़ियों में पामा टोला निवासी मोहम्मद मंजूर, सरोनी मधेपुरा निवासी पवन शर्मा, गोदराम निवासी केलाश सादा, रघुनाथपुर निवासी अशोक हेम्ब्रम, बजराहा निवासी विदूर मंडल, टेहरा निवासी दीपक कुमार, बरैठ निवासी मिथलेश कुमार, आर्यन कुमार, अतलखा निवासी मुकेश मुखिया, पन्नापुरा निवासी अशोक कुमार, वलैव निवासी वैद्यनाथ सहनी, बैठमुसहरी निवासी हीरा महत्तो को गिरफतार कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है। काशनगर ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि ओपी क्षेत्र के पड़रिया के घाट मुसहरी, मंगानमा, कोपा चौक, काशनगर बाजार, लोकमान्य चौक से 8 नशेड़ियों को गिरफतार किया गया है। ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि पड़रिया निवासी धीरज सादा, नरेश कुमार, देबो कुमार, अरसी भरना निवासी अनिल ऋषिदेव, विक्रम कुमार, बसनही थाना क्षेत्र के बड़ीबन निवासी पिंटू कुमार, सिंटू कुमार, काशनगर निवासी प्रवीण कुमार को गिरफतार कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।