सोनवर्षा राज (सहरसा): ई किसान भवन के गेट पर किसान सलाहकारों ने अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 19 वें दिन शनिवार को धरना प्रदर्शन करते हुए विभागीय स्पष्टीकरण पत्र को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान सलाहकारों ने सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के अवधि में किसान सलाहकार से स्पष्टीकरण पूछने का कोई औचित्य नहीं है, जब कि हड़ताल की सूचना मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, कृषि प्रशासन को पूर्व में ही दे दी गई है, लेकिन सरकार दमनकारी नीति अपनाकर हक की लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं, किसान सलाहकार के लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलना चाहते है, कुछ निहित स्वार्थी वरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी के कंधे पर बंदूक रखकर जिस तरह से किसान सलाहकार के समायोजन के रास्ते पर सडयंत्र का कुंआ खोद रहा है, किसान सलाहकार इससे डरने वाले नहीं हैं, यह लड़ाई किसान सलाहकार के मान सम्मान व भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि जनसेवक सलाहकार का सेवा अधिकार है हमलोगों का, बिना किसी सर्त के जनसेवक में समायोजन होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन में रमेश कुमार राजन, पंकज कुमार झा, हीरा कुमार मेहता, हरेराम पासवान, रमेश कुमार राम, रमेंद्र कुमार आदि किसान सलाहकार शामिल थे।