• Sun. Sep 8th, 2024

Yuva Prayas News

जन-जन की आवाज

सहरसा के मेयर बनी बैन प्रिया एवं उप मेयर बने उमर हयात, सहरसा नगर निगम का पूरा चुनाव परिणाम यहां देखें

BySubhash Kumar Yadav

Jun 12, 2023

सहरसा : नगर निकाय चुनाव के परिणाम में सहरसा नगर निगम के चुनाव परिणाम 11 जून 2023 रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घोषित कर दिया गया। घोषित चुनाव परिणाम में मेयर के पद पर पूर्व विधायक दिवांगत संजीव झा की पत्नी बैन प्रिया ने जीत दर्ज की है। वहीं उप मेयर के पद पर उमर हयात ने शानदार जीत दर्ज किया है। मेयर के पद पर मधेपुरा के जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव की पत्नी रेणु सिन्हा को प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, जो चुनाव परिणाम में तीसरे स्थान पर रहीं। मेयर के पद पर बैन प्रिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नजीर मियां को 1326 मतों से पराजित कर सहरसा की पहली मेयर बनी। प्राप्त मतों में सबसे ज्यादा मत प्राप्त कर सहरसा की मेयर बनी बैन प्रिया को 14753 मत, दूसरे स्थान पर रहे नजीर मियां को 13427 मत, तीसरे स्थान पर रहे सशक्त दावेदार में सांसद दिनेश चंद्र यादव की पत्नी रेणु सिन्हा को 9962 मत, चौथे स्थान पर रहे रामकृष्ण साह को 8200 मत एवं पांचवें स्थान पर रहे जीतेन्द्र कुमार सिंह को 6779 मत मिला।

उप मेयर के पद पर उमर हयात ने शानदार 9295 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्णा कुमारी गुप्ता को हराकर सहरसा का पहला उप मेयर बना। प्राप्त मतों में सबसे ज्यादा मत प्राप्त कर उप मेयर बने उमर हयात को 18530 मत, दूसरे स्थान पर रहे कृष्णा कुमारी गुप्ता को 9235 मत, तीसरे स्थान पर रहे केवल यादव को 7182 मत, चौथे स्थान पर रहे गोविंद दास को 6283 मत एवं पांचवें स्थान पर रहे अमरकांत वत्स उर्फ सोहन झा को 5933 मत प्राप्त हुआ।

वार्ड पार्षद के परिणाम

वार्ड नंबर एक से अजन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गजेन्द्र कुमार 4 मतों से पराजित किया, वार्ड नंबर 2 से श्यामदेव यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिता कुमारी को 133 मतों के अंतर से पराजित किया, वार्ड नंबर 3 में समता देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी उषा देवी को 322 मतों के अंतराल से पराजित की है, वार्ड नंबर 4 में सावो देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को 625 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 5 से मुसहरू राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशांत कुमार सुमन को 198 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 6 से पिंकी कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोभा देवी को 681 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 7 से रामचन्द्र रजक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामरतन ऋषिदेव को 28 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 8 से रंजना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बब्बी देवी को 250 मतों के अंतराल से पराजित की है, वार्ड नंबर 9 से ललिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुलनाज खातून को 33 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 10 से अनिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रघुनंदन साह को 227 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 11 से सुमन भारती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अलीशा अफरीन को 221 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 12 से अर्चना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संगीता देवी को 117 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 13 से दीक्षा भारती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र कुमार शर्मा को 9 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 14 से फिरोज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार को 110 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 15 से मुन्नी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुबोध कुमार साह को 29 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 16 से विनय कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्वेता देवी को 828 को मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 17 से राजेश कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार को 116 मतों से पराजित किया, वार्ड नंबर 18 से चंद्रकला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुबी कुमारी को 511 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 19 से भूनिया देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनुप्रिया को 134 मतों से पराजित की है।

वार्ड नंबर 20 से कामना सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार निराला को 373 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 21 से मिथलेश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिको कुमार को 316 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 22 से बिपिन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश कुमार शर्मा को 96 मतों से पराजित किया, वार्ड नंबर 23 से सरस्वती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उर्मिला देवी को 676 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 24 से नीलू झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वन्दना झा को 412 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 25 से नूतन कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकू देवी को 519 मतों के अंतर से पराजित की है, वार्ड नंबर 26 से साइवा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बलराम कुमार जायसवाल को 208 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 27 से शबाना खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुलशन प्रवीण को 385 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 28 से निखत प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समीमा खातून को 758 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 29 से रितू कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी द्रोपती देवी को 1159 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 30 से पंकज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मेघा कुमारी को 112 मतों से पराजित किया, वार्ड नंबर 31 से आशीष रंजन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारती कुमारी को 406 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 32 से सीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुदीप कुमार सुमन को 221 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 33 से अंजना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को 86 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 34 से प्रतिमा सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूजा कुमारी को 58 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 35 से कमाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरिता देवी को 486 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 36 से संजू कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुमारी सिद्धि प्रिया को 525 मतों के अंतराल से पराजित की हैं, वार्ड नंबर 37 से रेहाना खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजना देवी को 363 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 38 से मुसर्रत प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंजू देवी को 392 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 39 से किरण देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आभा गुप्ता को 503 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 40 से जयप्रकाश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुबोध साह को 677 मतों से पराजित किया है, वार्ड नंबर 41 से कंचन कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेन्द्र यादव को 533 मतों के अंतराल से पराजित की है।

वार्ड नंबर 42 से काजल कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललिता देवी को 232 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 43 से अनीशा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रुबी रतन को 197 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 44 से खुशबू कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी किरण देवी को 312 मतों से पराजित की है, वार्ड नंबर 45 से शगुफ्ता प्रवीण ने खेरुल को 444 मतों से पराजित की है एवं वार्ड नंबर 46 से रवि आनंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वामी अमरदीप को 234 मतों से पराजित किया है।

सहरसा नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद का परिणाम एवं प्राप्त मत

वार्ड नंबर 1

अंजन कुमार विजय 495 मत, जीते
गजेन्द्र कुमार 491 मत, हारे
जीत का अंतर 4 मत

वार्ड नंबर 2

श्यामदेव यादव 609 मत, जीते
अनिता कुमारी 476 मत, हारे
जीत का अंतर 133 मत

वार्ड नंबर 3

समता देवी 890 मत, जीते
उषा देवी 568 मत, हारे
जीत का अंतर 322 मत

वार्ड नंबर 4

सावो देवी 999 मत, जीते
रीता देवी 374 हारे
जीत का अंतर 625 मत

वार्ड नंबर 5

मुसहरू राम 1320 मत जीते
सुशांत कुमार सुमन 1122 मत हारे
जीत का अंतर 198 मत

वार्ड नंबर 6

पिंकी कुमारी 1404 मत जीते
शोभा देवी 723 हारे
जीत का अंतर 681 मत

वार्ड नंबर 7

रामचन्द्र रजक 693 मत, जीते
रामरतन ऋषिदेव 665 मत हारे
जीत का अंतर 28 मत

वार्ड नंबर 8

रंजना देवी 851 मत, जीते
बब्बी देवी 601 मत हारे
जीत का अंतर 250 मत

वार्ड नंबर 9

ललिता देवी 463 मत, जीते
गुलनाज खातून 430 मत, हारे
जीत का अंतर 33 मत

वार्ड नंबर 10

अनिता देवी 946 मत, जीते
रघुनंदन साह 719 मत, हारे
जीत का अंतर 227 मत

वार्ड नंबर 11

सुमन भारती 917 मत, जीते
अलीशा अफरीन 696 मत, हारे
जीत का अंतर 221 मत

वार्ड नंबर 12

अर्चना देवी 749 मत, जीते
संगीता देवी 632 मत, हारे
जीत का अंतर 117 मत

वार्ड नंबर 13

दीक्षा भारती 607 मत, जीते
महेन्द्र कुमार शर्मा 598 मत, हारे
जीत का अंतर 9 मत

वार्ड नंबर 14

फिरोज आलम 764 मत, जीते
राजेश कुमार 654 मत, हारे
जीत का अंतर 110 मत

वार्ड नंबर 15

मुन्नी देवी 638 मत, जीते
सुबोध कुमार साह 609 मत, हारे
जीत का अंतर 29 मत

वार्ड नंबर 16

विनय कुमार 1213 मत, जीते
श्वेता देवी 385 मत, हारे
जीत का अंतर 828 मत

वार्ड नंबर 17

राजेश कुमार सिंह 801 मत, जीते
अनिल कुमार 685 मत, हारे
जीत का अंतर 116 मत

वार्ड नंबर 18

चंद्रकला देवी 860 मत, जीते
रूबी कुमारी 349 मत, हारे
जीत का अंतर 511 मत

वार्ड नंबर 19

भूनिया देवी 492 मत, जीते
अनुप्रिया 358 मत, हारे
जीत का अंतर 134 मत

वार्ड नंबर 20

कामना सिंह 917 मत, जीते
अनिल कुमार निराला 544 मत, हारे
जीत का अंतर 373 मत

वार्ड नंबर 21

मिथलेश कुमार 725 मत, जीते
सिको कुमार 409 मत, हारे
जीत का अंतर 316 मत

वार्ड नंबर 22

बिपिन कुमार 513 मत, जीते
रमेश कुमार शर्मा 417 मत, हारे
जीत का अंतर 96 मत

वार्ड नंबर 23

सरस्वती देवी 1286 मत, जीते
उर्मिला देवी 610 मत, हारे
जीत का अंतर 676

वार्ड नंबर 24

नीलू झा 892 मत, जीते
वन्दना झा 480 हारे
जीत का अंतर 412 मत

वार्ड नंबर 25

नूतन कुमारी 1034 मत, जीते
रिंकू देवी 515 मत, हारे
जीत का अंतर 519 मत

वार्ड नंबर 26

साइवा खातून 527 मत, जीते
बलराम कुमार जायसवाल 319 मत, हारे
जीत का अंतर 208 मत

वार्ड नंबर 27

शबाना खातून 1520 मत, जीते
गुलशन प्रवीण 1135 मत, हारे
जीत का अंतर 385 मत

वार्ड नंबर 28

निखत प्रवीण 1883 मत, जीते
समीमा खातून 1125 मत, हारे
जीत का अंतर 758 मत

वार्ड नंबर 29

रितू कुमारी 1406 मत, जीते
द्रोपती देवी 247 मत हारे
जीत का अंतर 1159 मत

वार्ड नंबर 30

पंकज कुमार 627 मत, जीते
मेघा कुमारी 515 मत, हारे
जीत का अंतर 112 मत

वार्ड नंबर 31

आशीष रंजन सिंह 765 मत, जीते
भारती कुमारी 359 मत, हारे
जीत का अंतर 406 मत

वार्ड नंबर 32

सीता देवी 606 मत, जीते
सुदीप कुमार सुमन 385 मत, हारे
जीत का अंतर 221 मत

वार्ड नंबर 33

अंजना देवी 559 मत, जीते
सुनीता देवी 473 मत, हारे
जीत का अंतर 86 मत

वार्ड नंबर 34

प्रतिमा सिन्हा 728 मत, जीते
पूजा कुमारी 670 मत, हारे
जीत का अंतर 58 मत

वार्ड नंबर 35

कमाल 983 मत, जीते
सरिता देवी 497 मत, हारे
जीत का अंतर 486 मत

वार्ड नंबर 36

संजू कुमारी 1036 मत, जीते
कुमारी सिद्धि प्रिया 511 मत, हारे
जीत का अंतर 525 मत

वार्ड नंबर 37

रेहाना खातून 1135 मत, जीते
संजना देवी 772 मत, हारे
जीत का अंतर 363 मत

वार्ड नंबर 38

मुसर्रत प्रवीण 1142 मत, जीते
अंजू देवी 750 मत, हारे
जीत का अंतर 392 मत

वार्ड नंबर 39

किरण देवी 907 मत, जीते
आभा गुप्ता 404 मत, हारे
जीत का अंतर 503 मत

वार्ड नंबर 40

जयप्रकाश यादव 1269 मत, जीते
सुबोध साह 592 मत, हारे
जीत का अंतर 677 मत

वार्ड नंबर 41

कंचन कुमारी 1146 मत, जीते
राजेन्द्र यादव 613 मत, हारे
जीत का अंतर 533 मत

वार्ड नंबर 42

काजल देवी 955 मत,जीते
ललिता देवी 723 मत, हारे
जीत का अंतर 232 मत

वार्ड नंबर 43

अनीशा कुमारी 869 मत, जीते
रूबी रतन 672 मत, हारे
जीत का अंतर 197 मत

वार्ड नंबर 44

खुशबू कुमारी 759 मत, जीते
किरण देवी 447 मत, हारे
जीत का अंतर 312 मत

वार्ड नंबर 45

शगुफ्ता प्रवीण 1204 मत, जीते
खेरुल 760 मत, हारे
जीत का अंतर 444 मत

वार्ड नंबर 46

रवि आनंद 863 मत, जीते
स्वामी अमरदीप 629 मत, हारे
जीत का अंतर 234 मत

Subhash Kumar Yadav

Yuva Prayas के माध्यम से ताजा - ताजा समाचार दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.