• Sat. Oct 12th, 2024

Yuva Prayas News

जन-जन की आवाज

बिजली विभाग की लापरवाही से PSS में 33 हाजार वोल्ट के काम करने के दौरान झटका खाकर घायल हुए मिस्त्री का इलाज के दौरान हुई मौत

BySubhash Kumar Yadav

Oct 21, 2022

सोनवर्षा राज (सहरसा): थाना क्षेत्र के बिराटपुर पीएसएस मे तैंतीस हजार मे काम करने के दौरान शुक्रवार की सुबह बिजली मिस्त्री सुमन कुमार सिंह करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे आनन फानन में पीएचसी सोनवर्षा लाया गया । जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया था । इलाज के दौरान सदर अस्पताल सहरसा मे देहद निवासी बिजली मिस्त्री सुमन कुमार सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। बिजली मिस्त्री सुमन कुमार सिंह उम्र करीब 40 वर्ष देहद गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह का पुत्र बताया गया है। मालूम हो कि सुमन कुमार बिजली मिस्त्री का काम काफी दिनों से करता था और इस पंचायत में एकलौता मिस्त्री था। और सुमन को सामाजिक व्यक्ति था। हमेशा दिन हो या रात काम में लगा रहता था। इस दौरान मिली जानकारी अनुसार पीएसएस बिराटपुर में स्विच ठीक करने के दौरान करंट लगने से गंभीर जख्मी बिजली मिस्त्री की शुक्रवार की दोपहर मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी आशा देवी सहित तीनों पुत्र एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उसके घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं। वहीं बिजली मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिलते ही विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिराटपुर के सभी कर्मी बिजली आपूर्ति ठप कर कार्यालय से भाग निकले है। मृत बिजली सुमन कुमार सिंह कुछ साल पूर्व से बिजली विभाग में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बिजली मिस्त्री का काम कर रहा था। लेकिन इतना बात तो तय है कि बिजली विभाग के पीएसएस बिराटपुर में कार्यरत कर्मी के लापरवाही से कई मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई है। कितने के परिवार उजर गया है लेकिन विभाग इसपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। यही कारण है कि क्षेत्र के फिर एक अच्छे मिस्त्री सुमन कुमार सिंह की मौत का वजह कहीं न कहीं पीएसएस मे कार्यरत स्विचमेन विजय चौधरी ही है। इसपे जांच कर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए।

Subhash Kumar Yadav

Yuva Prayas के माध्यम से ताजा - ताजा समाचार दिखाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.