सोनवर्षा राज (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी व कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष 92 वर्षीय रमेश प्रसाद सिंह का रविवार की देर शाम निधन हो गया । समाजसेवी रमेश बाबू के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। रमेश बाबू की गिनती इलाके के स्वच्छ छवि के जमींदार में होती थी। स्व श्री सिंह मृदुभाषी एवं शांत स्वभाव के एक समाजसेवी व समाजवादी नेता थे। खासकर रमेश बाबू का सहकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनके निधन पर सांसद दिनेश चंद्र यादव सोनबरसा के विधायक रत्नेश सादा, पूर्व जिलापार्षद देवेन्द्र कुमार सिंह ललन , पूर्व प्रमुख कुमार मौलेश सिंह, प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, प्रमुख एवं एमएलसी प्रतिनिधि बिरेंद्र शेखर पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व राजद नेता चंदन यादव, भाजपा युवा नेता मनीष कुमार, पूर्व मुखिया ललन यादव, लगमा पंचायत के मुखिया प्रिया सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवेंद्र नारायण सिंह, पूर्व प्रमुख ललिता देवी, बेहद पंचायत के पूर्व मुखिया तुम सिंह उर्फ कुमकुम सिंह, देहद पंचायत के मुखिया रेनू देवी, मुखिया प्रतिनिधि सह जाप नेता दीपक मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य जाट नेता आजाद कुमार, पूर्व जिला परिषद अमरेंद्र भास्कर, राजद नेता सुधीर यादव, कांग्रेस नेता तारणी ऋषिदेव, बड़गांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बौआ खां, जदयू नेता इन्द्रदेव साह, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, संजय विश्वास, राजद नेता पुटन सिंह, विजेन्द्र यादव, धिरेन्द्र यादव, दिनेश सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना चुड़ामनि झा , कांग्रेस नेता उमाशंकर सिंह उर्फ मुन जी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।